मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समान नागरिक संहिता और धर्मांतरण विरोधी कानून साहसिक कदम : मोदी

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की धामी सरकार को सराहा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को देहरादून में उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह के मौके पर दौरान प्रधानमंद्धी नरेंद्र मोदी को सम्मानित करते हुए। -प्रेट्र
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसांख्यिकी बदलाव रोकने के उपाय, समान नागरिक संहिता (यूसीसी), अवैध धर्मांतरण पर रोक और दंगा नियंत्रण को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को साहसिक करार देते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने सुझाव दिया कि अन्य राज्यों को भी उनका अनुकरण करना चाहिए।

मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के गठन की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार ने जिस गंभीरता से समान नागरिक संहिता को लागू किया, वह अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल है। राज्य सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा नियंत्रण कानून जैसे राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर साहसिक नीतियां अपनाई हैं। भाजपा सरकार भूमि हड़पने और जनसांख्यिकीय परिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी ठोस कार्रवाई कर रही है।’

Advertisement

कार्यक्रम में मोदी ने 8260.72 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, उत्तराखंड की विकास यात्रा को अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन भाजपा सरकार ने हर बार उन पर विजय प्राप्त की है और यह सुनिश्चित किया है कि विकास की गति न थमे। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड आने वाले वर्षों में विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का असली सार इसकी आध्यात्मिक शक्ति में निहित है। यदि उत्तराखंड दृढ़ निश्चय कर ले तो अगले कुछ वर्षों में वह विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित हो सकता है। मोदी ने कहा कि 25 साल पहले उत्तराखंड की जो तस्वीर थी, वह अब पूरी तरह बदल चुकी है। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

विशेष डाक टिकट शृंखला का विमोचन

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के मौके पर रविवार को विशेष डाक टिकट शृंखला और कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। विशेष डाक टिकट शृंखला के माध्यम से उत्तराखंड की धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान की गई है। 

 

Advertisement
Show comments