UNGA Meeting : जयशंकर ने फिलीपीन की विदेश मंत्री टेस लाजारो से की मुलाकात, संयुक्त राष्ट्र और हिंद-प्रशांत सहयोग पर की चर्चा
UNGA Meeting : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां फिलीपीन की विदेश मंत्री टेस लाजारो से मुलाकात की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की उच्चस्तरीय बैठक के लिए रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे जयशंकर ने कहा कि वह यूएनजीए के दौरान लाजारो से मिलकर प्रसन्न हैं।
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमने फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस की हालिया भारत यात्रा पर चर्चा की। संयुक्त राष्ट्र और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे सहयोग पर भी चर्चा की। लाजारो ने कहा कि जयशंकर के साथ उनकी चर्चा "राजनीतिक, रक्षा और सुरक्षा, समुद्री समेत अन्य क्षेत्र में सक्रिय रूप से सहयोग विकसित करने के लिए रणनीतिक साझेदार के रूप में हमारे दोनों देशों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ रक्षा, व्यापार और निवेश, कृषि, पर्यटन और दवा उद्योग में सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत के लिए भारत का दौरा किया था।