मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समराला में अनियंत्रित पिकअप सरहिंद नहर में गिरी, 6 की मौत

समराला, 24 मई (निस)यहां के निकट स्थित सरहिंद नहर में एक जीप के अनियंत्रित हाेकर गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। इनमें से 4-5 की हालत नाजुक बनी हुई है। हलका...
सरहिंद नहर में गिरी कार।
Advertisement
समराला, 24 मई (निस)यहां के निकट स्थित सरहिंद नहर में एक जीप के अनियंत्रित हाेकर गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। इनमें से 4-5 की हालत नाजुक बनी हुई है। हलका पायल के गांव निजामपुर से श्रद्धालुओं का समूह धार्मिक स्थान बाबा बड़भाग सिंह से माथा टेककर वापस आ रहा था। बताया जाता है कि सुबह करीब 7 बजे गांव पवात के पास इनकी बलेरो पिकअप के आगे अचानक एक दोपहिया वाहन आ गया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और यह नहर में जा गिरी।

घायलों को उपचार के लिए चमकौर साहिब के अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना माछीवाड़ा के प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिए। आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए जिन्होंने बचाव कार्य में सहायता की। गांव के लोग अपनी क्रेन ले आए। मृतकों में गांव निजामपुर की महिंदर कौर (75) और गांव सिहोड़ा की करमजीत कौर (50) जो मां-बेटी हैं, के अलावा गगनजीत कौर (15), सुखप्रीत सिंह (7) के अलावा दो अन्य बच्चे हैं जो पानी के बहाव में बह गए।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Punjab Crimepunjab newsRoad AccidentRoad Accident in SamralaSirhind Canal
Show comments