मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जालंधर में बेकाबू क्रेटा ने मारी फार्च्यूनर को टक्कर, पूर्व MP मोहिंदर केपी के बेटे की मौत

jalandhar Road Accident: क्रेटा ने तीन गाड़ियों को टक्कर मारी, जिनमें ऋचि केपी की फॉर्च्यूनर भी शामिल थी
ऋचि की फाइल फोटो व दुर्घटनाग्रस्त कार।
Advertisement

jalandhar Road Accident: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और दो बार सांसद रह चुके मोहिंदर सिंह केपी के बेटे ऋचि केपी की कल रात जालंधर में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।

36 वर्षीय ऋचि केपी मोहिंदर केपी के इकलौते बेटे थे। ऋचि की कार को माता रानी चौक के पास एक तेज़ रफ्तार क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल ऋचि को दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात 11 बजे के बाद हुआ। एक तेज़ रफ्तार क्रेटा कार ने माता रानी चौक पर तीन गाड़ियों को टक्कर मारी, जिनमें ऋचि की फॉर्च्यूनर भी शामिल थी। टक्कर के बाद क्रेटा चालक मौके से फरार हो गया। क्रेटा ने एक टैक्सी और एक ग्रैंड विटारा को भी टक्कर मारी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ियां पास की एक दुकान की रेलिंग और सीढ़ियों से टकरा गईं, जिससे रेलिंग और सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कारों के एयरबैग खुल गए, जिसमें ऋचि की फॉर्च्यूनर भी शामिल थी। ऋचि की गाड़ी का बोनट और एक साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसा जालंधर के पॉश मॉडल टाउन इलाके में हुआ, जहां केपी का निवास भी पास में ही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ऋचि किसी दोस्त को मोबाइल फोन लौटाने निकले थे। थाना नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

थाना नंबर 6 के एसएचओ ने कहा, “हादसा रात 11 से 11:30 बजे के बीच हुआ। क्रेटा कार एक व्यक्ति चला रहा था, जिसकी पत्नी और बेटी भी गाड़ी में मौजूद थीं। वे दोनों भी घायल हुई हैं। एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। मामले की जांच की जा रही है और दुकानों के खुलने के बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जाएगा। जांच के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।”

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJalandhar NewsJalandhar road accidentMohinder Singh KPpunjab newsRichi KPऋचि केपीजालंधर सड़क हादसाजालंधर समाचारपंजाब समाचारमोहिंदर सिंह केपीहिंदी समाचार
Show comments