मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

UKSSSC Paper Leak 2025 : विरोध में धरने पर बैठे बेरोजगारों ने की CBI जांच की मांग, सड़क पर तंबू लगाकर डटे

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के तत्वावधान में बड़ी संख्या में छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं
Advertisement

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के एक प्रश्नपत्र के कथित तौर पर तीन पन्ने लीक होने के विरोध में धरने पर बैठे राज्य बेरोजगार संघ ने “परीक्षा में अनियमितताओं” की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की।

यहां परेड ग्राउंड के बाहर सड़क पर तंबू लगाकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के तत्वावधान में बड़ी संख्या में छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। संघ ने आयोग के अध्यक्ष का तत्काल इस्तीफा लिए जाने, परीक्षा को निरस्त करने तथा आरक्षी भर्ती नियमावली को संशोधित किए जाने की भी राज्य सरकार से मांग की है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि हम अपना धरना तब तक समाप्त नहीं करेंगे जब तक कि राज्य सरकार हमारी सभी मांगें नहीं मान लेती।

Advertisement

रविवार को विभिन्न विभागों के लिए हुई प्रतियोगी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के तीन पन्ने बाहर आने से मचे हड़कंप के बीच संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी की थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। सिंह ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानतीं, बेरोजगार धरने पर डटे रहेंगे। प्रकरण के सामने आने के बाद से विपक्षी कांग्रेस भी लगातार राज्य सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि उनकी पार्टी प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। बढ़ते दबाव के बीच, राज्य सरकार ने बुधवार को मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एक विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) गठित कर दिया था।

पांच सदस्यीय इस एसआईटी का गठन 21 सितंबर को सामने आए पर्चा लीक के इस मामले की विवेचना कर रहीं देहरादून की पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी की अध्यक्षता में किया गया है। प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि एसआईटी की जांच के दायरे में पूरा प्रदेश होगा और यह एक माह में अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बर्धन ने कहा कि राज्य सरकार के लिए छात्रों का हित सर्वोपरि है। आम जनमानस और छात्रों में परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता और शुचिता बनाए रखने के लिए एसआईटी गठित की गई है।

Advertisement
Tags :
Central Bureau of InvestigationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPaper Leak CasePushkar Singh DhamiUKSSSCUKSSSC paper leak 2025Uttarakhand Subordinate Services Selection Commissionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments