मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ukraine Conflict : PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, भारत-फ्रांस संबंधों का सकारात्मक रूप से किया मूल्यांकन

राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई : मोदी
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए जारी प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-फ्रांस संबंधों का ‘‘सकारात्मक'' रूप से मूल्यांकन किया। दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई।

पिछले महीने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन के अपने समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता के दौरान उपस्थित यूरोपीय नेताओं में मैक्रों भी शामिल थे। मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया।

Advertisement

यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों समेत अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। हालांकि, इस संबंध में पता नहीं चल सका है कि मोदी-मैक्रों की बातचीत में अमेरिका की शुल्क (टैरिफ) नीति के निहितार्थ पर चर्चा हुई या नहीं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEmmanuel MacronHindi NewsIndia-France relationslatest newsNarendra ModiUkraine Conflictदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments