मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

UK Visa : वीजा की राह में मुश्किलें... ब्रिटेन ने आवेदकों के लिए अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को बनाया और कठिन

ब्रिटेन के गृह विभाग द्वारा अंग्रेजी भाषा की यह नई परीक्षा आयोजित की जाएगी
Advertisement

UK Visa : ब्रिटेन की सरकार ने भारत सहित अन्य देशों के वीजा आवेदकों के लिए अंग्रेजी भाषा की अनिवार्य परीक्षा को और कठिन बनाने की शर्तें पेश कीं। ब्रिटेन में बढ़ते आव्रजन पर व्यापक कार्रवाई के तहत संसद में यह प्रस्ताव रखा गया।

ब्रिटेन के गृह विभाग द्वारा अंग्रेजी भाषा की यह नई परीक्षा आयोजित की जाएगी। 8 जनवरी, 2026 से सभी कुशल श्रमिकों के लिए आगामी वीजा आवेदन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में परिणामों का सत्यापन किया जाएगा। वीजा आवेदक का अंग्रेजी बोलने, सुनने, पढ़ने और लिखने का स्तर ए-लेवल अथवा 12वीं कक्षा के समकक्ष होना चाहिए, जिसे लेवल बी2 कहा जाता है।

Advertisement

गृह विभाग का मानना ​​है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि वीजा आवेदक “ब्रिटेन के जीवन में बेहतर ढंग से घुल-मिल सकेंगे।” ब्रिटेन की गृह मंत्री शबाना महमूद ने कहा कि इस देश ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है जो इस देश में आते हैं और इसके विकास में योगदान देते हैं। प्रवासियों का हमारी भाषा सीखे बिना यहां आना, हमारे राष्ट्रीय जीवन में योगदान देने में असमर्थ होना अस्वीकार्य है। यदि आप इस देश में आते हैं, तो आपको हमारी भाषा सीखनी होगी।

Advertisement
Tags :
लंदन
Show comments