मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Udit-Tharoor Controversy : कांग्रेस में उठी बगावत की आवाज... भड़के उदित राज बोले - थरूर को बना दो भाजपा प्रवक्ता

थरूर को भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए: उदित राज
शशि थरूर।
Advertisement

नई दिल्ली, 28 मई (भाषा)

Udit-Tharoor Controversy : कांग्रेस नेता उदित राज ने अपनी पार्टी के सांसद शशि थरूर के एक ताजा बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशना साधा और कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए।

Advertisement

पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष की पृष्ठभूमि में भारत का पक्ष रखने के लिए विदेश गए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थरूर ने पनामा में कहा कि हाल के वर्षों में जो बदलाव आया है वह यह है कि आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें अपने किए की कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि सितंबर 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक' करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा को पार किया। थरूर के बयान को लेकर उदित राज ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘प्रिय शशि थरूर, अफसोस! मैं प्रधानमंत्री मोदी से इसकी पहल कर सकता हूं कि वह आपको भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर दें, यहां तक ​​कि भारत लौटने से पहले आपको विदेश मंत्री भी घोषित कर दें।''

उन्होंने कहा, ‘‘आप यह कहकर कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को कैसे बदनाम कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से पहले भारत ने कभी भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की। 1965 में भारतीय सेना ने कई स्थानों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया, जिसने लाहौर सेक्टर में पाकिस्तानियों को पूरी तरह से चौंका दिया।''

पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान कई ‘सर्जिकल स्ट्राइक' की गईं, लेकिन इसको राजनीतिक रूप से भुनाने के लिए ढोल नहीं पीटा गया। उदित राज ने कहा, ‘‘जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया उसके प्रति आप इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं?'' उन्होंने पहले भी कुछ मौकों पर थरूर को निशाने पर लिया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGujaratHindi NewsIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyIndo-Pak tensionlatest newsMP Shashi TharoorOperation SindoorPahalgam attackPakistanPM Narendra ModiUdit Rajकांग्रेसहिंदी समाचार