ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Uchana News: उचाना में बीज की दुकान पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

उचाना, 28 मई (हरदीप श्योकन्द/निस) उचाना के रजबाहा रोड स्थित बाला जी बीज भंडार पर मंगलवार देर सायं बाइक सवार दो युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकान के मेन गेट का शीशा...
वह दुकान जहां फायरिंग हुई। निस
Advertisement

उचाना, 28 मई (हरदीप श्योकन्द/निस)

उचाना के रजबाहा रोड स्थित बाला जी बीज भंडार पर मंगलवार देर सायं बाइक सवार दो युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकान के मेन गेट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

Advertisement

दुकान मालिक सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि वह रोज़ की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे । किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। तभी अचानक दो युवक जिनके चेहरे ढके हुए थे, बाइक पर सवार होकर आए और दुकान के सामने रुककर दो फायर किए। दोनों गोलियां दुकान के शीशे में लगीं और फायरिंग के बाद युवक मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची । इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल गोलीबारी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Uchana News