मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजस्थान में SUV से टकराई स्कूल वैन,  दो छात्रों की मौत, पांच घायल

Rajasthan school bus accident:
हादसे के बाद घायलों का हालचाल जानने पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @madandilawar
Advertisement

Rajasthan school bus accident: कोटा से करीब 80 किलोमीटर दूर इटावा कस्बे के पास शनिवार सुबह एक निजी स्कूल की वैन और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर हो गई। घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इटावा के पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) शिवम जोशी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई जब एक स्कूल की वैन 10 से 12 छात्रों को लेकर गैता गांव से इटावा स्थित एक निजी स्कूल जा रही थी।

Advertisement

कस्बे के पास वैन का संतुलन बिगड़ने से वह बूंदी की ओर जा रही एक एसयूवी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों ने बताया कि स्कूल वैन का टायर फटने के बाद वह संतुलन खो बैठी थी।

मृत छात्राओं की पहचान 15 वर्षीय तनु धाकड़ और आठ वर्षीय पारुल आर्य के रूप में हुई है। तनु कक्षा 10 की छात्रा थी और पारुल कक्षा चार में पढ़ती थी। पुलिस ने बताया कि पांच गंभीर रूप से घायल छात्रों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना में वैन चालक और एसयूवी में सवार एक व्यक्ति को भी चोटें आई हैं जिन्हें इटावा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, एसयूवी चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

Advertisement
Tags :
Etawah school bus accidentHindi NewsKota school bus accidentRajasthan NewsRajasthan school bus accidentschool bus accidentइटावा स्कूल बस हादसाकोटा स्कूल बस हादसाराजस्थान समाचारराजस्थान स्कूल बस हादसास्कूल बस हादसाहिंदी समाचार
Show comments