मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कश्मीर के जंगलों में दो जवान लापता, व्यापक तलाशी अभियान शुरू

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के वन क्षेत्रों में सेना के दो जवान लापता हो गए हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कोकरनाग,...
अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के वन क्षेत्रों में सेना के दो जवान लापता हो गए हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कोकरनाग, अनंतनाग ज़िले के गडूल जंगलों में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों के तहत मौजूद दो जवानों से उनका संपर्क टूट गया है। अर्धसैनिक बलों के ये दोनों जवान जंगल क्षेत्र में मौजूद थे। अब संयुक्त सुरक्षा बलों की टीमों को उनकी तलाशी में लगाया गया है। एक सूत्र ने बुधवार को कहा, ‘हमने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और लापता जवानों से संपर्क स्थापित करने के प्रयास जारी हैं।’

गौर हो कि कोकरनाग का गडूल जंगल बहुत घना है और दुर्गम इलाका भी है। यह क्षेत्र अतीत में आतंकवादियों की मौजूदगी के लिए भी जाना जाता है। यहां के एक स्थानीय निवासी ने ट्रिब्यून को बताया कि जिस इलाके से दोनों सैन्यकर्मी लापता हुए हैं, वह आखिरी गांव से लगभग नौ किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा, ‘इलाके में भारी बारिश हो रही थी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई। यह बताना बहुत मुश्किल है कि वे कहां गए। मामला आतंकवाद से जुड़ा है या मौसम से, कहना कठिन है।’

Advertisement

गडूल के जंगलों में पहले भी आतंकवादी गतिविधियां देखी गई हैं। सितंबर, 2023 में इसी वन क्षेत्र में एक भीषण गोलीबारी में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष डोनचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक हुमायूं मुज़म्मिल शहीद हो गए थे। कई दिनों तक चले इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। वर्ष 2024 में इसी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान प्रादेशिक सेना का एक जवान लापता हो गया था। सुरक्षा बलों ने उसका शव बरामद किया था।

Advertisement
Show comments