मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कश्मीर घाटी से जम्मू और दिल्ली चलेंगी दो रेलवे पार्सल वैन

भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी से जम्मू और दिल्ली के लिए दो पार्सल वैन के संचालन का फैसला किया है, ताकि घाटी के फल राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाए जा सकें। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि...
Advertisement

भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी से जम्मू और दिल्ली के लिए दो पार्सल वैन के संचालन का फैसला किया है, ताकि घाटी के फल राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाए जा सकें। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कदम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग) के लंबे समय तक बंद रहने से बागवानी क्षेत्र को हुए नुकसान के बीच राहत पहुंचाने के लिए उठाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन अब चालू हो गई है और शनिवार से कश्मीर के बड़गाम स्टेशन से दिल्ली के आदर्श नगर तक रोजाना सेब पहुंचाने के लिए एक पार्सल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बड़गाम स्टेशन से दिल्ली और जम्मू के लिए द पार्सल वैन रवाना हुई। दोनों वैन में इस मौसम के बेहतरीन कश्मीरी सेब लदे हैं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस कदम से सेब उत्पादकों को बड़ी राहत मिलेगी। सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बड़गाम से नयी दिल्ली के लिए दैनिक पार्सल ट्रेन से सेब उत्पादकों को बड़ी राहत मिलेगी।’

Advertisement

Advertisement
Show comments