Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कनाडा के एडमॉन्टन में दो पंजाबी युवकों की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Punjabi youth murdered in Canada: कनाडा के एडमॉन्टन शहर में रविवार तड़के हुई फायरिंग की घटना में दो पंजाबी युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान पंजाब के मानसा जिले से जुड़े युवकों के रूप में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मृतक युवकों की फाइल फोटो।
Advertisement

Punjabi youth murdered in Canada: कनाडा के एडमॉन्टन शहर में रविवार तड़के हुई फायरिंग की घटना में दो पंजाबी युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान पंजाब के मानसा जिले से जुड़े युवकों के रूप में हुई है। दोनों करीब ढाई साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा आए थे।

पुलिस के अनुसार यह वारदात एडमॉन्टन में 32 एवेन्यू और 26 स्ट्रीट के चौराहे के पास हुई। मृतक गुरदीप सिंह (27) गांव थरे और उसका दोस्त रणवीर सिंह (20) गांव सैदेवाल (बोहा) का रहने वाला था। तड़के करीब डेढ़ बजे दोनों युवक एक कार में सवार थे, तभी हमलावरों ने उनकी कार को रुकवाया और उन पर कई गोलियां चला दीं।

Advertisement

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गुरदीप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि रणवीर सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में तड़प रहा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

Advertisement

पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। साथ ही, मृतकों की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि माइनस 16 डिग्री तापमान में आधी रात को दोनों युवक किस कारण बाहर थे।

Advertisement
×