कनाडा के एडमॉन्टन में दो पंजाबी युवकों की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
Punjabi youth murdered in Canada: कनाडा के एडमॉन्टन शहर में रविवार तड़के हुई फायरिंग की घटना में दो पंजाबी युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान पंजाब के मानसा जिले से जुड़े युवकों के रूप में...
Punjabi youth murdered in Canada: कनाडा के एडमॉन्टन शहर में रविवार तड़के हुई फायरिंग की घटना में दो पंजाबी युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान पंजाब के मानसा जिले से जुड़े युवकों के रूप में हुई है। दोनों करीब ढाई साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा आए थे।
पुलिस के अनुसार यह वारदात एडमॉन्टन में 32 एवेन्यू और 26 स्ट्रीट के चौराहे के पास हुई। मृतक गुरदीप सिंह (27) गांव थरे और उसका दोस्त रणवीर सिंह (20) गांव सैदेवाल (बोहा) का रहने वाला था। तड़के करीब डेढ़ बजे दोनों युवक एक कार में सवार थे, तभी हमलावरों ने उनकी कार को रुकवाया और उन पर कई गोलियां चला दीं।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गुरदीप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि रणवीर सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में तड़प रहा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। साथ ही, मृतकों की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि माइनस 16 डिग्री तापमान में आधी रात को दोनों युवक किस कारण बाहर थे।

