मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब में जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, दोनों थे ISI के संपर्क में

चंडीगढ़, 22 जून (भाषा/वेब डेस्क) Punjab News: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस' (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी...
Advertisement

चंडीगढ़, 22 जून (भाषा/वेब डेस्क)

Punjab News: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस' (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी फौजी और साहिल मसीह के रूप में हुई है। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक विश्वस्त सूचना के आधार पर शुरू किए गए अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान के ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।''

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सिंह पाकिस्तान की ISI के गुर्गों के सीधे संपर्क में था और उस पर ‘पेन ड्राइव' के माध्यम से संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा करने का शक है।

यादव ने कहा, ‘‘मामले में शामिल ISI के मुख्य संचालक की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है।'' उन्होंने बताया कि ISI के गुर्गों से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जासूसी-आतंकवाद के व्यापक नेटवर्क को खत्म करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।''

Advertisement
Tags :
Hindi Newspunjab newsPunjab PoliceSpy arrestedspying for ISIआईएसआई के लिए जासूसीजासूस गिरफ्तारपंजाब पुलिसपंजाब समाचारहिंदी समाचार