पंजाब में जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, दोनों थे ISI के संपर्क में
चंडीगढ़, 22 जून (भाषा/वेब डेस्क)
Punjab News: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस' (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फौजी और साहिल मसीह के रूप में हुई है। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक विश्वस्त सूचना के आधार पर शुरू किए गए अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान के ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।''
In a major intelligence-based operation, Amritsar Rural Police apprehended two persons suspected of espionage activities linked to #Pakistan’s Inter-Services Intelligence (ISI).
The arrested accused have been identified as Gurpreet Singh @ Gopy Foji & Sahil Masih @ Shali… pic.twitter.com/Rgy31F4FLP
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 22, 2025
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सिंह पाकिस्तान की ISI के गुर्गों के सीधे संपर्क में था और उस पर ‘पेन ड्राइव' के माध्यम से संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा करने का शक है।
यादव ने कहा, ‘‘मामले में शामिल ISI के मुख्य संचालक की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है।'' उन्होंने बताया कि ISI के गुर्गों से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जासूसी-आतंकवाद के व्यापक नेटवर्क को खत्म करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।''