म्यांमार से भागकर दो और जवान मिजोरम पहुंचे
आईजोल, 15 नवंबर (एजेंसी) म्यांमार के चिन राज्य में मिलिशिया समूह ‘पीपुल्स डिफेंस फोर्स’ (पीडीएफ) द्वारा एक सैन्य शिविर पर कब्जा करने के बाद दो और जवान भागकर मिजोरम पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी...
Advertisement
आईजोल, 15 नवंबर (एजेंसी)
म्यांमार के चिन राज्य में मिलिशिया समूह ‘पीपुल्स डिफेंस फोर्स’ (पीडीएफ) द्वारा एक सैन्य शिविर पर कब्जा करने के बाद दो और जवान भागकर मिजोरम पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि म्यांमार के दो सैनिक मिजोरम में दाखिल हुए और मंगलवार शाम को जोखावथर पुलिस थाने पहुंचे। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘केंद्र के निर्देश के अनुसार जवानों को असम राइफल्स को सौंप दिया गया और उन सभी को भारतीय रक्षा अधिकारियों ने हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक म्यांमार के कुल 45 जवान भागकर मिजोरम आ चुके हैं।
Advertisement
Advertisement
