Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Indian Tourists Punished सिंगापुर में दो भारतीय पर्यटकों को यौनकर्मियों से लूट के मामले में पांच साल जेल और 12 बेंत की सजा

Indian Tourists Punished सिंगापुर की अदालत ने शुक्रवार को दो भारतीय पर्यटकों को यौनकर्मियों के साथ लूट और मारपीट के मामले में दोषी ठहराते हुए पांच साल एक महीने की जेल और 12 बेंत मारने की सजा सुनाई है। दोनों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Indian Tourists Punished सिंगापुर की अदालत ने शुक्रवार को दो भारतीय पर्यटकों को यौनकर्मियों के साथ लूट और मारपीट के मामले में दोषी ठहराते हुए पांच साल एक महीने की जेल और 12 बेंत मारने की सजा सुनाई है। दोनों ने अपराध स्वीकार किया है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय अरोक्कियासामी डाइसन और 27 वर्षीय राजेंद्रन मायिलारसन 24 अप्रैल को सिंगापुर घूमने पहुंचे थे। ‘लिटिल इंडिया’ इलाके में उन्हें एक अनजान व्यक्ति ने यौन सेवाओं का प्रस्ताव दिया और दो महिलाओं के बारे में बताया। दोनों ने योजना बनाकर महिलाओं को होटल में बुलाकर लूटने का फैसला किया।

Advertisement

दो घटनाओं से फैली सनसनी

पहली वारदात में दोनों ने एक महिला को होटल के कमरे में बुलाया, उसके हाथ-पैर बांधकर थप्पड़ मारे और 2,000 सिंगापुरी डॉलर, गहने, पासपोर्ट और बैंक कार्ड लूट लिए।

Advertisement

रात में दूसरी महिला को भी बुलाया गया, जहां दोनों ने 800 सिंगापुरी डॉलर, दो मोबाइल फोन और पासपोर्ट छीन लिया और धमकी दी कि वह कमरे से बाहर न निकले।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

अगले दिन पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी एक अन्य व्यक्ति को दी, जिसने पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद दोनों भारतीयों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इसे ‘पूर्व नियोजित हिंसक अपराध’ मानते हुए कठोर सजा दी।

Advertisement
×