मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईरान में हरियाणा के 2 लोगों को ‘यातना' दिए जाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

ट्रैवल एजेंटों ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ठग लिए
Advertisement

स्पेन में नौकरी के लालच में ‘डंकी रूट' से देश छोड़कर गए करनाल के दो लोगों को अब ईरान में फिरौती की मांग को लेकर ‘‘यातना'' दी जा रही है। उनके परिवारों ने यह दावा किया है। परिवार का दावा है कि अवैध रूप से स्पेन ले जाने का वादा करने वाले लोग परिवार को वीडियो भेज रहे हैं। इनमें दो में से एक व्यक्ति को मदद मांगते और उन्हें यातनाएं दिए जाने की बात कहते सुना जा सकता है।

रितिक (24) और पवन (40) के परिवारों ने करनाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सरकार से 22 अक्टूबर को घर से निकले दोनों युवकों को बचाने में मदद की अपील की है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से दोनों युवकों को सुरक्षित वापस लाने की अपील की है। संपर्क करने पर, करनाल सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक तरसेम ने कहा कि दोनों परिवारों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद हमने कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। विस्तृत जांच जारी है।

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों परिवारों ने आरोप लगाया है कि ट्रैवल एजेंटों ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ठग लिए। करनाल जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले रितिक और पवन को हरियाणा के ‘‘ट्रैवल एजेंटों'' ने नौकरी के लिए स्पेन ले जाने का वादा किया था। हालांकि, दोनों के परिवारों ने दावा किया कि 22 अक्टूबर को घर से निकलने के बाद, एजेंटों ने दोनों के लिए कोलकाता और फिर थाईलैंड की उड़ान की व्यवस्था की।

वहां से, नेटवर्क के अन्य एजेंटों ने उन्हें ईरान की राजधानी तेहरान भेज दिया और वादा किया कि स्पेन जाने से पहले वे वहां कुछ देर रुकेंगे। परिवारों ने दावा किया कि तेहरान में नेटवर्क के एजेंट रितिक और पवन को प्रताड़ित कर रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्हें मांगे गए पैसे नहीं दिए गए तो वे उनकी किडनी बेच देंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonkey Routeharyana newsHaryana PoliceHaryana Travel AgentHindi Newslatest newsRandeep Surjewalaकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments