Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दो युवतियों ने अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया डाली, चेतावनी देने पर भी नहीं हटाई, FIR दर्ज

संभल (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने के मामले में दो युवतियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई असमोली क्षेत्र के शहवाजपुर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संभल (उप्र), 14 जुलाई (भाषा)

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने के मामले में दो युवतियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई असमोली क्षेत्र के शहवाजपुर कलां गांव की रहने वाली महक और परी (दोनों की उम्र लगभग 25 वर्ष) के खिलाफ की गई है।

Advertisement

पुलिस ने दी थी चेतावनी, नहीं मानी बात

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप कुमार ने जानकारी दी कि महक और परी द्वारा इंस्टाग्राम पर लगातार अश्लील और अभद्र भाषा वाली रील व वीडियो पोस्ट की जा रही थीं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को चेतावनी भी दी थी और आपत्तिजनक सामग्री हटाने को कहा गया था, लेकिन दोनों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर पोस्ट जारी रखीं।

आईटी एक्ट व बीएनएस के तहत मामला दर्ज

सीओ कुलदीप कुमार के अनुसार, रविवार शाम दोनों युवतियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296B (सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील कृत्य) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर निगरानी तेज

इस घटना के बाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर फैल रही आपत्तिजनक सामग्री पर निगरानी और सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए गए हैं। अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारी से उपयोग करें और अशोभनीय कृत्यों से परहेज करें।

Advertisement
×