ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CM के दौरे से दो दिन पहले जींद के चाबरी में सरपंच की हत्या, उन्हीं की लाइसेंसी पिस्तौल से मारी गोली

Sarpanch's murder: रात के अंधेरे में छीनी पिस्तौल, सुरक्षा पर उठे सवाल
मौके पर पहुंची पुलिस। हप्र
Advertisement

Sarpanch's murder: जींद जिले के चाबरी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के सरपंच रोहताश की अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्यारों ने उनके ही पास से उनकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के जींद दौरे से महज दो दिन पहले की है, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

रात को घर लौटते समय हुई वारदात

सरपंच रोहताश वीरवार रात को लगभग 12:30 बजे किसी काम से जींद से लौट रहे थे। जैसे ही वह जींद-गोहाना नेशनल हाईवे पर पिंडारा और रधाना गांव के बीच पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर छीनकर उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगने से रोहताश की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

शव के पास मिली पिस्तौल, मोबाइल व कागजात सलामत

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के पास उनकी लाइसेंसी पिस्तौल पड़ी मिली, जिससे साफ होता है कि वारदात के बाद हमलावर पिस्तौल वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस को मोबाइल फोन और अन्य जरूरी कागजात भी घटनास्थल से सुरक्षित हालत में मिले हैं, जिससे लूटपाट की मंशा से हत्या की संभावना कम लग रही है।

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि शुक्रवार सुबह तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन खंगाले जा रहे हैं।

गामड़ी से आकर चाबरी में बसे थे रोहताश, गांव में ‘डॉक्टर’ के नाम से थे मशहूर

मृतक सरपंच रोहताश मूल रूप से सोनीपत जिले के गामड़ी गांव के रहने वाले थे। करीब 25 वर्ष पहले वह चाबरी गांव में आकर बस गए थे। वे एमपीएचडब्ल्यू (मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर) थे और गांव में दवा-इलाज का भी काम करते थे, जिससे गांववाले उन्हें प्यार से 'डॉक्टर' कहकर पुकारते थे। सरपंची के साथ-साथ वह गांव के लोगों के स्वास्थ्य की भी सेवा करते थे। (रिपोर्टः जसमेर मलिक)

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind newsMurder in JindSarpanch Murderजींद में हत्याजींद समाचारसरपंच की हत्याहरियाणा समाचारहिंदी समाचार