मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

रांची, 26 सितंबर (एजेंसी) झारखंड के बोकारो में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद 15 ट्रेनों का...
Advertisement

रांची, 26 सितंबर (एजेंसी)

झारखंड के बोकारो में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने बताया कि मालगाड़ी बोकारो इस्पात संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी। घटना के बाद बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। प्रभावित होने वाली ट्रेनों में वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया-पटना-रांची-कामाख्या एक्सप्रेस, रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और रांची-धनबाद इंटरसिटी शामिल हैं। कई ट्रेनें ठहरी रहने से यात्रियों को असुविधा हुई। इस बीच, रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement

Advertisement