भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले में दो गिरफ्तार
n पुलिस का दावा-आईएसआई और लॉरेंस गैंग की साजिश, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टर मुख्य हैंडलर
n ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ का हाथ होने का भी शक, कई जगह छापे
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (एजेंसी)
भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर सोमवार देर रात हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने दो संदिग्धों काे गिरफ्तार कर लिया है। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर यह साजिश रची। गैंगस्टर लॉरेंस के सहयोगी जीशान अख्तर और (पाकिस्तानी गैंगस्टर) शहजाद भट्टी मुख्य हैंडलर थे, जिन्होंने हमलावरों और विस्फोटकों का इंतजाम किया। दोनों मुंबई के रियल एस्टेट डेवलपर बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में भी आरोपी हैं। एडीजीपी ने कहा कि आरोपियों का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया से होने की संभावना है। पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। एडीजीपी ने किसी भी खुफिया विफलता से इनकार किया और कहा कि पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है। गौर हो कि पंजाब सरकार ने सोमवार शाम एडीजीपी (इंटेलिजेंस) आरके जायसवाल को बिना कोई नयी तैनाती दिए स्थानांतरित कर
दिया था।
ई-रिक्शा में सवार थे हमलावर
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोरंजन कालिया के आवास पर सोमवार रात करीब एक बजे ग्रेनेड फेंका गया। विस्फोट से बरामदे के सामने वाले हिस्से का एक पार्टिशन गेट क्षतिग्रस्त हो गया, फर्श पर छोटे-छोटे गड्ढे हो गए, कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गये, आंगन में खड़ी इनोवा कार और मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक शख्स ने चलती ई-रिक्शा से ग्रेनेड फेंका। ई-रिक्शा कालिया के घर के सामने से गुजरा और कुछ देर बाद वापस लौटा, उसमें पीछे बैठे शख्स ने ग्रेनेड फेंका। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा को ट्रेस करके दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि 22 से 30 साल की उम्र के इन आरोपियों की पहचान गढ़ा इलाके के हैरी और भारगो कैंप के उसके रिश्तेदार सतीश कुमार काका के रूप में हुई है।
पुलिस ने नहीं उठाया फोन
पूर्व मंत्री कालिया ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में सो रहे थे। उनकी बहन और भतीजा भी घर में थे। भाजपा नेता ने कहा, ‘पहले तो मुझे लगा कि ट्रांसफॉर्मर में धमाका हुआ है। मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा कि घर पर हमला हुआ है।’ डिवीजन नंबर 3 पुलिस स्टेशन कालिया के घर से मात्र 400 मीटर की दूरी पर है। कालिया ने कहा, ‘मेरे गनमैन ने पुलिस स्टेशन को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। मैंने पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त को फोन किया, लेकिन उनमें से किसी ने भी मेरा फोन नहीं उठाया। इसके बाद गनमैन ने पुलिस स्टेशन जाकर हमले के बारे में सूचना दी।’