पहलगाम हमलावरों के दो मददगार काबू
श्रीनगर, 22 जून (एजेंसी)
पहलगाम में पर्यटकाें पर हमला करने वाले आतंकवादियों काे पनाह देने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। एनआईए के अनुसार, गिरफ्तार किए गये आरोपियाें की पहचान पहलगाम के बटकोट के परवेज अहमद जोथर और हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर के तौर पर हुई है। पूछताछ में उन्होंने हमले में शामिल तीन हथियारबंद आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है।
एनआईए ने कहा कि उन्होंने यह पुष्टि भी की है कि हमलावर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक हैं। एनआईए ने कहा, ‘परवेज और बशीर ने हमले से पहले तीन हथियारबंद आतंकवादियों को हिल पार्क में ढोक (झोपड़ी) में पनाह दी थी। दोनों ने आतंकवादियों को खाना, आश्रय और उन्हें लाने ले जाने में सहायता प्रदान की।’इन आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद हत्या कर दी थी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले के एक दिन बाद तीन संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, लेकिन हमलावरों की सही संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है।