मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुड़वां बेटियों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मोदी को कश्मीर आने का दिया न्योता, कोल्ड स्टोरेज की रखी मांग

जैनब और जैबा का वीडियो BJP नेता रवींद्र रैना के साथ बातचीत करते समय बनाया गया
Advertisement

सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें अनंतनाग जिले की जुड़वां बहनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घाटी की खूबसूरती देखने और बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आमंत्रित करती दिखीं। दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग क्षेत्र की 8 वर्षीय जैनब और जैबा का वीडियो भारतीय जनता पार्टी नेता रवींद्र रैना के साथ बातचीत करते समय बनाया गया।

रैना हाल में भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध होने से भारी नुकसान झेलने वाले बागवानी व्यापारियों के प्रति संवेदना जताने के लिए जबलीपोरा फल मंडी पहुंचे थे। जुड़वां बहनों ने रैना से कहा कि वे चाहती हैं कि प्रधानमंत्री कश्मीर आएं और उसकी खूबसूरती देखें। जैनब ने कहा कि हम चाहते हैं कि मोदी कश्मीर आएं क्योंकि कश्मीर वास्तव में बहुत खूबसूरत है। मोदी के कश्मीर आने से घाटी की रौनक और बढ़ जाती। हमारा कश्मीर बहुत खूबसूरत है। जब रैना ने उनसे पूछा कि क्या वे मोदी से मिलना चाहती हैं, तो छोटी बच्चियों ने कहा, "हां।"

Advertisement

जैनब ने कहा कि हम चाहते हैं कि...वह गर्मियों में या सर्दियों में हमारे कश्मीर आएं। हम उनसे एक बार फिर अनुरोध कर रहे हैं। हमें भारी नुकसान हुआ है। हमारा पुल बारिश में बह गया। सेब के व्यापारियों और बागानों के मालिकों को भारी नुकसान हुआ है। जुड़वां बहनों ने फलों के भंडारण के लिए इलाके में एक कोल्ड स्टोरेज की भी मांग की। उनमें से एक ने कहा कि एक स्टोर होना चाहिए जहां फल रखे जा सकें।

रैना ने सवाल किया कि एक कोल्ड स्टोर?'' जिस पर लड़कियों ने हां में सिर हिलाया। जैनब ने कहा कि हम उन (स्टोर) में सेब रखना चाहते हैं क्योंकि सेब हमारे फलों में से एक है जिसे पूरे देश के लोग पसंद करते हैं। रोजाना एक सेब खाने से डॉक्टर दूर रहते हैं। इससे सभी हंस पड़े।

Advertisement
Tags :
Bharatiya Janata PartyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJaibalatest newsNarendra ModiRavindra RainaZainabदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments