तुर्किये की कंपनी सेलेबी हाईकोर्ट पहुंची
नयी दिल्ली, 16 मई (एजेंसी)
भारत में एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग की सेवा देने वाली तुर्किये की कंपनी सेलेबी ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले को कानूनी चुनौती दी है। कंपनी ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अस्पष्ट राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया ने याचिका में उसकी सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले को खारिज करने का अनुरोध किया है। कंपनी ने तर्क दिया कि इससे 3791 नौकरियां और निवेशकों का विश्वास प्रभावित होगा। उधर, नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि सेलेबी के साथ काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी को जारी रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
एलपीयू ने तुर्किये के संस्थानों के साथ एमओयू रद्द किये : पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने तुर्किये एवं अजरबैजान के संस्थानों के साथ सभी एमओयू समाप्त कर दिए हैं। एलपीयू ऐसा करने वाला देश का पहला निजी विश्वविद्यालय है। एलपीयू के चांसलर एवं राज्यसभा सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने कहा, ‘एलपीयू का मिशन हमेशा भारत की तरक्की और अखंडता के साथ जुड़ा हुआ है और हम कभी भी किसी ऐसे संस्थान से नहीं जुड़ेंगे जो भारत की संप्रभुता को कमजोर करता हो।’ अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने शुक्रवार को उद्योग से आग्रह किया कि तुर्किये और अजरबैजान के साथ सभी व्यापारिक लेनदेन को निलंबित कर दिया जाए।