मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रंप का तंज- भारत-रूस अपनी मृत Economy को एक साथ डुबो सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

India-Russia and Trump: भारत-रूस संबंधों पर ट्रंप ने कहा- मुझे परवाह नहीं, भारत रूस के साथ जो चाहे करे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

India-Russia and Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद एक तीखा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ अपने संबंधों को कैसे आगे बढ़ाता है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे अपनी कमजोर अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ डुबो सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं।"

Advertisement

ट्रंप ने आगे रूस के साथ अमेरिका के व्यापारिक संबंधों पर भी टिप्पणी की और कहा, "रूस और अमेरिका के बीच लगभग कोई व्यापार नहीं है। इसे ऐसे ही रखना चाहिए।" उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को भी चेतावनी दी, जिन्हें उन्होंने "असफल पूर्व राष्ट्रपति" करार देते हुए कहा कि मेदवेदेव को अपनी जुबान संभालनी चाहिए, क्योंकि वे "खतरनाक क्षेत्र" में प्रवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः ट्रंप का ऐलान, PAK में तेल भंडार विकसित करेगा US, कहा- शायद एक दिन भारत को भी तेल बेचे पाकिस्तान

ट्रंप का यह बयान भारत और रूस के बीच बढ़ते राजनयिक और व्यापारिक संबंधों के बीच आया है, जिसने वैश्विक मंच पर चर्चा को जन्म दिया है। भारत ने अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIndia America tradeIndia Russia and TrumpIndia Russia relationsTrump and IndiaWorld newsट्रंप व भारतडोनाल्ड ट्रंपभारत अमेरिका व्यापारभारत रूस एंड ट्रंपभारत रूस संबंधवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार