ट्रंप के बदले सुर... बोले अमेरिका को दुनियाभर से लानी होंगी प्रतिभाएं
अब एच-1बी वीजा व्यवस्था के समर्थन में उतरे अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर कुछ बदल गए हैं। अब वह एच-1बी वीजा कार्यक्रम का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को दुनिया भर से प्रतिभाओं को लाना होगा क्योंकि देश में ‘कुछ खास प्रतिभाएं’ नहीं हैं। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज पर लॉरा इंग्राहम के साथ साक्षात्कार में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या एच-1बी वीजा का मुद्दा उनके प्रशासन के लिए एक बड़ी प्राथमिकता नहीं होगा। साक्षात्कारकर्ता ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अमेरिकी कामगारों का वेतन बढ़ाना चाहता है, तो देश में लाखों विदेशी कामगारों को नहीं आने दिया जा सकता। जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘मैं सहमत हूं, लेकिन आपको प्रतिभाओं को भी लाना होगा।’ जब इंग्राहम ने कहा कि ‘हमारे पास बहुत प्रतिभाएं हैं’, तो ट्रंप ने कहा, ‘नहीं, आपके पास नहीं हैं। आपके पास कुछ खास प्रतिभाएं नहीं हैं। और लोगों को सीखना होगा।’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘आप लोगों को बेरोजगारी की कतार से हटाकर यह नहीं कह सकते कि ‘मैं तुम्हें किसी कारखाने में लगा दूंगा, हम मिसाइल बनाएंगे’।’ उन्होंने कहा, ‘जॉर्जिया में, उन्होंने अवैध प्रवासियों को खोजने के लिए छापे मारे। वहां दक्षिण कोरिया के लोग थे जिन्होंने जिंदगी भर बैटरी बनाईं। आप जानते हैं, बैटरी बनाना बहुत जटिल है। यह कोई आसान काम नहीं है, और बहुत खतरनाक भी है। बहुत सारे विस्फोट, बहुत सारी समस्याएं।’

