ट्रंप टैरिफ अब 7 से होगा लागू ईंधन और दवा दायरे से बाहर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश जारी कर भारत सहित 70 देशों के लिए नयी टैरिफ दरों की घोषणा की है, जो सात अगस्त से प्रभावी होंगी। हालांकि, ट्रंप ने पहले कहा था कि भारत पर 25 फीसदी का नया टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा। ट्रंप के शासकीय आदेश में ऐसे उत्पादों की भी सूची है, जिस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इनमें तैयार दवा उत्पाद (टैबलेट, इंजेक्शन और सिरप), औषधि निर्माण में उपयोग होने वाला कच्चा माल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीटी सामान (सेमीकंडक्टर, स्मार्टफोन, एसएसडी और कंप्यूटर) और पेट्रोलियम उत्पाद (कच्चा तेल, एलएनजी, परिष्कृत ईंधन, बिजली और कोयला) शामिल हैं। कार्यकारी आदेश में रूसी व्यापार के लिए लगाए जाने वाले किसी जुर्माने का संकेत नहीं है।
इस बीच, नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। उन्होंने कहा, ‘हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसके लिए हमारे दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है और हमें पूरा भरोसा है कि संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।’ एक सवाल के जवाब में जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा साझेदारी है, जो पिछले कई वर्षों में मजबूत हुई है और इसके आगे बढ़ने की संभावना है।