मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Trump Tariff Policy : पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का तंज, पूछा - अमेरिका से इतनी नजदीकी क्यों?"

कांग्रेस ने अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया
Advertisement

Trump Tariff Policy : कांग्रेस ने अमेरिका को भारत का स्वाभाविक साझेदार बताए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वे इतने स्वाभाविक साझेदार हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 35 बार यह घोषणा कर दी कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करवाई।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा है कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं। अब सवाल यह है कि क्या वे इतने स्वाभाविक हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 35 से अधिक विभिन्न अवसरों पर घोषणा की है कि उन्होंने व्यापार के लाभ का उपयोग करते हुए 10 मई की शाम को भारत-पाकिस्तान युद्धविराम कराया?"

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जवाब में अमेरिका को करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार बताया।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीAmerica Tariff PolicyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJairam Rameshlatest newsPM Narendra Modipresident Donald TrumpTrump tariff policyकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments