Trump Tariff Dispute : अमेरिकी शुल्क पर कांग्रेस का तंज, कहा- इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने खड़े हो जाएं PM मोदी
Trump Tariff Dispute : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेते हुए ट्रंप के सामने खड़े हो जाना चाहिए।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह कटाक्ष भी किया कि अब ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई एक-दूसरे की तारीफ का कोई मतलब नहीं रह गया है। ट्रंप ने रूस से आयात करने को लेकर भारत से आयातित सभी वस्तुओं पर दंडात्मक उपाय के तौर पर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की। यह 25 प्रतिशत शुल्क से अलग होगा।
President Trump has slapped a tariff of 25% plus penalty on imports from India. All that taarif between him and Howdy Modi has meant little.
Mr. Modi thought that if he kept quiet on the insults that the US President has hurled on India -- the 30 claims of stopping Op Sindoor,…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 30, 2025
रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और जुर्माना लगा दिया है। उनके और ‘हाउडी मोदी' के बीच हुई इस सारी तारीफ का कोई मतलब नहीं रह गया है। मोदी ने सोचा था कि अगर वह अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर किए गए अपमानजनक शब्दों पर चुप रहे तो तो राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों भारत को विशेष दर्जा मिलेगा।
जाहिर है कि ऐसा नहीं हुआ है। ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' रोकने के 30 बार दावे किए, पहलगाम हमले का मंसूबा बनाने वाले पाकिस्तानी सेना प्रमुख को विशेष भोज दिया और आईएमएफ तथा विश्व बैंक से पाकिस्तान को वित्तीय पैकेज के लिए अमेरिकी समर्थन दिया। प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी से प्रेरणा ले अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़ा होना चाहिए।