Trump on India-Pak Tension भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप का दावा : ‘मैंने जो कहा, वह इतना प्रभावी था कि उन्होंने लड़ाई रोक दी’
Trump on India-Pak Tension अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष के दौरान उनके दखल ने दोनों देशों को युद्ध से रोकने में अहम भूमिका निभाई। सोमवार को व्हाइट हाउस के ‘ओवल ऑफिस’ में बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ‘शुल्क की ताकत’ का इस्तेमाल कर दुनिया में कई युद्ध रोके हैं, और यही उनकी शांतिदूत की भूमिका का आधार है।
ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका के लिए शुल्क बहुत महत्वपूर्ण हैं। इससे हम न केवल अरबों डॉलर कमाते हैं, बल्कि यह हमें शांतिदूत भी बनाता है। अगर मैंने शुल्क की ताकत का इस्तेमाल नहीं किया होता, तो चार युद्ध अब भी जारी होते।’ उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार थे, सात विमान गिराए जा चुके थे, और दोनों ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं।
'मैं नहीं बताना चाहता वास्तव में क्या कहा'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोड़ा, ‘मैं यह नहीं बताना चाहता कि मैंने वास्तव में क्या कहा, लेकिन जो कहा वह बहुत प्रभावी था। उन्होंने संघर्ष रोक दिया और यह शुल्क की वजह से हुआ था। इसका आधार व्यापार था।’ हालांकि भारत ने इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष की भूमिका से लगातार इनकार किया है। भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे) के जवाब में सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया था।
डीजीएमओ के बीच सीधी बातचीत से हुआ था संघर्ष विराम : भारत
चार दिन चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को दोनों देशों ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई। भारत ने स्पष्ट किया कि यह समझौता सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत से हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में यह भी कहा था कि किसी भी विदेशी नेता ने भारत पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने का दबाव नहीं डाला।
ट्रंप ने दावा किया कि अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने अब तक सात युद्ध समाप्त कराए हैं कि जिनमें भारत-पाक संघर्ष, कंबोडिया-थाईलैंड, कोसोवो-सर्बिया, कांगो-रवांडा, इजराइल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया और आर्मेनिया-अजरबैजान के युद्ध शामिल हैं।