ममदानी से मिले ट्रंप, फिर किया भारत-पाक विवाद सुलझाने का दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के निर्वाचित महापौर जोहरान ममदानी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को सुलझाने में मदद की। ममदानी के साथ...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के निर्वाचित महापौर जोहरान ममदानी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को सुलझाने में मदद की।
ममदानी के साथ इस मुलाकात को ट्रंप ने बहुत सार्थक बताया। भारतीय मूल के ममदानी न्यूयॉर्क शहर के महापौर पद के लिए हुए चुनाव में विजयी हुए। वह पहले ऐसे दक्षिण एशियाई और मुस्लिम हैं जो अमेरिका के सबसे बड़े शहर के मेयर निर्वाचित हुए हैं। ममदानी मशहूर फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं। ममदानी की मौजूदगी में ट्रंप ने कहा, ‘मैंने आठ देशों के बीच शांति समझौते कराए हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं।’ इससे एक दिन पहले ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान को 350 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी देकर उनके बीच जारी हमलों को रुकवाया था और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें फोन करके कहा था कि ‘‘हम युद्ध नहीं करेंगे।’ ट्रंप 60 से अधिक बार इस दावे को दोहरा चुके हैं कि उन्होंने इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ‘शांत करने में मदद की’ जबकि भारत किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के दावे को लगातार नकारता रहा है।

