मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Trump Mediation ट्रंप ने 65 दिन में 22 बार किया मध्यस्थता का दावा : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच कथित सैन्य संघर्ष को रोकने में मध्यस्थता के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार...
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)

भारत और पाकिस्तान के बीच कथित सैन्य संघर्ष को रोकने में मध्यस्थता के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप ने पिछले 65 दिनों में 22 बार यही दावा दोहराया है।

Advertisement

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि 65 दिन, 22 बार, वही दावा। यह बार-बार दोहराया जाता रहता है। उन्होंने ट्रंप की कथनी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि यह एक तरह से अमेरिका की कूटनीतिक जिद या दुष्प्रचार बन गया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार यह दावा करते आए हैं कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच एक व्यापार समझौते की मदद से सैन्य संघर्ष को सुलझाया था। हालांकि, भारत सरकार ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि संघर्ष विराम के पीछे पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) की ओर से संपर्क की पहल और उस पर भारत द्वारा विचार ही मुख्य वजह रही।

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के ऐसे बयानों का उद्देश्य अमेरिकी घरेलू राजनीति और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी ‘शांति स्थापना’ की छवि को मजबूत करना है। लेकिन भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।

Advertisement
Tags :
foreign affairsIndia PakistanTrump mediationकांग्रेस प्रतिक्रियाट्रंप दावाभारत पाक संबंध