Trump-Mamdani Meeting : ट्रंप-ममदानी की मुलाकात पर थरूर की टिप्पणी, कहा- लोकतंत्र को ऐसे काम करना चाहिए
Trump-Mamdani Meeting : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच हुई सौहार्दपूर्ण मुलाकात की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि लोकतंत्र को इसी तरह से काम करना चाहिए तथा भारत में ऐसा होते देखने की उम्मीद जताई।
थरूर ने ट्रंप और ममदानी की मुलाकात का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि लोकतंत्र को इसी तरह से काम करना चाहिए। चुनावों में अपने विचारों के लिए पूरी शिद्दत के साथ लड़ें लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाएं और जनता का फैसला आ जाए, तो एक-दूसरे के साथ उस राष्ट्र के साझा हितों में सहयोग करना सीखें, जिसकी सेवा करने की आप दोनों ने शपथ ली है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मौका पाकर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस संदेश को समझेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भारत में भी ऐसा देखना चाहूंगा और मैं अपनी ओर से प्रयास कर रहा हूं। थरूर की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनकी सराहना की और उम्मीद जताई कि राहुल गांधी इस संदेश को समझेंगे।
उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि एक बार फिर शशि थरूर कांग्रेस को याद दिलाते हैं कि पहले भारत को रखें, परिवार को नहीं। लोकतांत्रिक व्यवहार करें लेकिन क्या राहुल गांधी इस संदेश को समझेंगे? क्या शशि के खिलाफ एक और फतवा आने वाला है?
