ट्रंप ने फिर किया दावा... टैरिफ के प्रभाव से रोका था भारत-पाक संघर्ष
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शुल्क के इस्तेमाल को युद्ध रोकने का एक कारगर उपाय बताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालिया संघर्ष के दौरान दोनों देशों के साथ उनका संवाद काफी प्रभावी रहा। उन्होंने...
Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शुल्क के इस्तेमाल को युद्ध रोकने का एक कारगर उपाय बताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालिया संघर्ष के दौरान दोनों देशों के साथ उनका संवाद काफी प्रभावी रहा। उन्होंने व्यापार का इस्तेमाल कर परमाणु हथियारों से लैस दोनों देशों के बीच संघर्ष समाप्त कराने के अपने दावे को दोहराया। ट्रंप ने सोमवार को ओवल ऑफिस में कहा,‘अमेरिका के लिए शुल्क बहुत महत्वपूर्ण हैं। इससे हम न सिर्फ अरबों डॉलर कमाते हैं, बल्कि शुल्क की वजह से ही हम शांतिदूत भी बन गए हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर उन्होंने शुल्क की ताकत का इस्तेमाल नहीं किया होता तो चार युद्ध अब भी जारी रहते।
Advertisement
Advertisement