ट्रंप ने मोदी को बताया सख्त, भारत-पाक संघर्ष रुकवाने का फिर दावा
दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के सीईओ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही उम्दा व्यक्ति हैं... वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनमें आप अपने पिता की छवि देखते हैं... वह बहुत प्रभावी हैं... वह बहुत सख्त हैं।’ ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की भी तारीफ की और उन्हें ‘बेहतरीन योद्धा’ और ‘अच्छा इंसान’ बताया।
भारत-पाक सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा दोहराया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख को फोन करके कहा था कि आप लड़ते रहेंगे तो आपके साथ व्यापार नहीं करेंगे। ट्रंप के अनुसार, दोनों ने उनकी बात पहले नहीं मानी, लेकिन फिर दो दिन बाद फोन कर संघर्ष रोकने की बात कही।
इन टिप्पणियों से कुछ घंटे पहले टोक्यो में ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने सिर्फ 24 घंटे में युद्ध रुकवा दिया था। ट्रंप अक्सर अपने बयानों में विरोधाभास के लिए जाने जाते हैं। टोक्यो में मंगलवार को कारोबारियों के साथ रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘सात विमान गिरा दिए गए थे, सात ब्रांड न्यू, खूबसूरत विमान और वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां आपस में भिड़ रही थीं।’ हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि विमान किस देश के थे।
कहा- भारत के साथ व्यापार समझौता कर रहा हूं’
दक्षिण कोरिया में ट्रंप ने अमेरिका और भारत के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘यदि आप भारत और पाकिस्तान की बात करें... तो मैं भारत के साथ व्यापार समझौता कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए मेरे मन में बेहद सम्मान एवं स्नेह है, हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।’
कांग्रेस का कटाक्ष- ‘56 इंच का सीना’ सिकुड़ गया
नयी दिल्ली (एजेंसी) : ट्रंप के बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'यह 56वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने की बात सार्वजनिक रूप से उठाई। खुद का 56 इंच का सीना बताने वाले का सीना अब पूरी तरह सिकुड़ चुका है और पूरी तरह बेनकाब होने के बाद भी वह चुप हैं।’
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ट्रंप देश-दर-देश मोदी का अपमान कर रहे हैं।... मोदी जी, डरिए मत। जवाब देने का साहस जुटाओ।’
