मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रंप का भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान

द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ता के बीच अमेरिका ने दिया झटका
Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर जारी बातचीत में कुछ गतिरोध के संकेतों के बीच भारत से होने वाले आयात पर एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के कारण ट्रंप ने भारत पर जुर्माना लगाने का ऐलान भी किया है। इसे भारत पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसने हाल ही में जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) जैसे प्रमुख साझेदारों के साथ अनुकूल व्यापार समझौते किए हैं। भारत से अमेरिका जाने वाली अधिकांश वस्तुओं पर अभी 10 फीसदी टैरिफ है, जिसकी घोषणा ट्रंप ने दो अप्रैल को की थी।

ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भारत की व्यापार नीतियों को ‘सबसे कठिन और अप्रिय’ बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से खरीद को लेकर जुर्माना भी देना होगा।... भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने पिछले कई वर्षों में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं। इसके अलावा, भारत ने रूस से अपने सैन्य उपकरण और ऊर्जा उत्पाद तब खरीदे, जब हर कोई चाहता है कि रूस, यूक्रेन में हत्याएं बंद करे।’ गौर हो कि रूस से भारत का कच्चा तेल आयात रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले कुल खरीद का 0.2 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 35-40 प्रतिशत हो गया है। चीन के बाद, रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार भारत है।

Advertisement

बहरहाल, अमेरिका-भारत के प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। अमेरिका के एक दल को छठे दौर की वार्ता के लिए 25 अगस्त को नयी दिल्ली आना है। दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में वाशिंगटन में पांचवें दौर की वार्ता पूरी की। इस बीच्ा, उद्योग जगत ने अमेरिका के फैसले को झटका बताते हुए कहा कि यह उम्मीद से कहीं अधिक है।

बीते वित्त वर्ष 186 अरब डॉलर का हुआ द्विपक्षीय व्यापार

अमेरिका 2021-25 के दौरान भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है। भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 18 फीसदी, आयात में 6.22 फीसदी और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73 फीसदी है। वित्त वर्ष 2024-25 में, भारत और अमेरिका के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 186 अरब डॉलर तक पहुंच गया। भारत ने 86.5 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि 45.3 अरब डॉलर का आयात किया। सेवा क्षेत्र में भारत का निर्यात 28.7 अरब डॉलर और आयात 25.5 अरब

डॉलर रहा।

‘हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगी सरकार’

नयी दिल्ली (एजेंसी) : केंद्र सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने द्विपक्षीय व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है। सरकार इसके प्रभाव का अध्ययन कर रही है। सरकार अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।

इंदिरा से प्रेरणा लें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, ‘ट्रंप और हाउडी मोदी के बीच जो वाहवाही और दिखावा हुआ था, उसका कोई खास मतलब नहीं निकला। ...प्रधानमंत्री मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिये और अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने डटकर खड़ा होना चाहिये।’

Advertisement