ट्रंप ने फिर किया भारत-PAK संघर्ष सुलझाने का दावा, कहा- हमारे साथ व्यापार करना चाहते हैं तो...
              व्यापार के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के साथ सफल रहे
            
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान अपना यह दावा दोहराया कि उन्होंने इस वर्ष के शुरू में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया था।
बकिंघमशायर में ब्रिटिश प्रधानमंत्री के चेकर्स स्थित आवास पर कीर स्टार्मर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनकी ‘‘सबसे बड़ी निराशा'' यह है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जारी संघर्ष को लेकर ‘‘उन्हें हताश'' किया। व्यापार के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के साथ सफल रहे।
                 Advertisement 
                
 
            
        उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘बहुत करीब'' होने के बावजूद रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) का भी उल्लेख किया। ट्रंप ने कहा कि आप (भारत और पाकिस्तान) हमारे साथ व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको साथ मिलकर काम करना होगा। और वे (भारत और पाकिस्तान) इस पर जोर-शोर से आगे बढ़ रहे थे।
अप्रैल में पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान ‘‘पूर्ण और तत्काल'' संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। बार-बार दावा किया है कि उन्होंने परमाणु-संपन्न दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से कहा है कि यदि वे संघर्ष रोक दें तो अमेरिका उनके साथ ‘‘बहुत सारा व्यापार'' करेगा। भारत ने किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से लगातार इनकार किया है।
        
                 Advertisement 
                
 
            
        