Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने कहा- PM-CM को हटाने संबंधी विधेयकों पर JPC ‘तमाशा', नहीं करेगी सदस्य नामित

Derek OBrien: तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने की रूपरेखा तय करने वाले तीन विधेयकों पर विचार के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को शनिवार को ‘‘तमाशा'' करार दिया और कहा कि वह इसमें अपना कोई सदस्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डेरेक ओ'ब्राइन की फाइल फोटो।
Advertisement

Derek OBrien: तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने की रूपरेखा तय करने वाले तीन विधेयकों पर विचार के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को शनिवार को ‘‘तमाशा'' करार दिया और कहा कि वह इसमें अपना कोई सदस्य नहीं भेजेगी।

केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025, संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को लोकसभा में पेश किए गए। इन्हें संसद की एक संयुक्त समिति को भेज दिया गया है।

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम 130वें संविधान संशोधन विधेयक का पेश होने के चरण से ही विरोध कर रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि जेपीसी एक दिखावा है। इसलिए हम तृणमूल से किसी को नामित नहीं कर रहे हैं।'' प्रस्तावित विधेयक गंभीर आरोपों में लगातार 30 दिनों तक गिरफ़्तार रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के लिए एक कानूनी रूपरेखा प्रदान करते हैं।

मानसून सत्र के समापन से ठीक पहले लाए गए इन विधेयकों का विपक्ष से पुरजोर विरोध किया है। समिति को शीतकालीन सत्र में सदन को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

सत्र संभवतः नवंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि केंद्र पूरे मानसून सत्र में "रक्षात्मक" मुद्रा में रहा और उसने कार्यवाही में व्यवधान डालने के लिए अनेक उपाय किए।

ओ'ब्रायन ने ‘एक्स' पर अपनी पोस्ट में सत्तारूढ़ गठबंधन को ‘‘कमज़ोर'' करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मानसून सत्र, 239 सीटों वाला मोदी गठबंधन रक्षात्मक मुद्रा में रहा। भारत के उपराष्ट्रपति लापता रहे और भाजपा को अभी तक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं मिला।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा, वोट चोरी घोटाला भी हुआ। दबाव में आकर उन्होंने पूरे सत्र में बाधा डालने के तरीके खोज निकाले।''

Advertisement
×