मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दो चोटियां फतह कर गलवान के नायकों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 18जून (ट्रिन्यू) 15 जून, 2020 को पूर्वी लद्दाख के गलवान में चीनी सेना के साथ सुरक्षा बलों की झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान की याद में एक पर्वतारोहण दल ने दो चोटियों - 22,749 फीट पर...
Advertisement

नई दिल्ली, 18जून (ट्रिन्यू)

15 जून, 2020 को पूर्वी लद्दाख के गलवान में चीनी सेना के साथ सुरक्षा बलों की झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान की याद में एक पर्वतारोहण दल ने दो चोटियों - 22,749 फीट पर स्थित माउंट शाही कांगड़ी, और माउंट सिल्वर पीक (22,543 फीट) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई पूर गलवान के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों चोटियां काराकोरम पर्वतमाला में हैं, जिन्हें सेना द्वारा लद्दाख का सब सेक्टर नॉर्थ कहा जाता है। लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला जीओसी ने 28 मई को अभियान को हरी झंडी दिखाई, इसका समापन मंगलवार को हुआ। बर्फ और चट्टान दोनों पर चढ़ने का प्रशिक्षण प्राप्त 28 सैन्यकर्मियों की टीम इस प्रयास का हिस्सा थी।

Advertisement

 

 

Advertisement