Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रेंड... ‘जय हिंद’ और ‘नारी शक्ति’...लोग बोले-अब तक का बेहतरीन काम, सटीकता से आतंक के दिल पर प्रहार...जियो भारत

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम पर कहा-अभियान का यह नाम भारतीय महिलाओं की ताकत और बलिदान के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 मई (एजेंसी)

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर मंगलवार देर रात किये गये हवाई हमलों के बाद लोगों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सुरक्षा बलों की सराहना की और ज्यादातर सोशल मीडिया मंच ‘जय हिंद’ के नारे से पटे दिखाई दिये।

Advertisement

एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद, कर्नल सोफिया कुरैशी और ‘नारीशक्ति जैसे हैशटैग तेजी से लोकप्रिय हुए। वहीं व्हाट्सएप पर लोगों की बातचीत में ‘मॉक ड्रिल’ से लेकर पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारत के लक्षित हमलों को उजागर करने वाले संदेशों की बाढ़ देखी गयी। एक व्यक्ति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से लेकर हमलों की सटीकता तक।

दो महिलाओं द्वारा इसकी जानकारी देना। अब तक का बेहतरीन काम। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “यह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। भारतीय सशस्त्र बल जय हो, जय हिंद। ‘न्याय हुआ’, ‘जय हिंद’ से लेकर ‘भारतीय सेना ने कर दिखाया’ जैसे पोस्ट सोशल मीडिया और डिजिटल मंचों पर भरे पड़े हैं। एक अन्य व्यक्ति ने ‘एक्स’ पर कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत का वज्र था, जिसने सटीकता से आतंक के दिल पर प्रहार किया, पहलगाम के घावों का बदला लिया और हमारे देश को लहूलुहान करने की हिम्मत करने वालों के खिलाफ एक सख्त लाल रेखा खींची।

जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के तीन और हिजबुल के दो शिविरों पर हमला किया गया। जय हिंद। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखने में निहित गहरे प्रतीकात्मकता को उजागर किया। अभियान के नाम को भारतीय महिलाओं की ताकत और बलिदान के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में व्याख्यायित किया गया।

सिंदूर, हिंदू महिलाओं के विवाहित होने का प्रतीक है और इस ऑपरेशन का नाम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आलोक में रखा गया। इस बर्बर हमले में आतंकवादियों ने पुरुषों को निशाना बनाया और उनकी धार्मिक पहचान की पुष्टि करने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के कुछ घंटों बाद दो महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को इस हमले की जानकारी देने के सरकार के फैसले की भी लोगों ने सराहना की। एक व्यक्ति ने ‘एक्स’ पर कहा, “जय हिंद। जय हिंद की सेना! एक महिला अधिकारी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की घोषणा करने का काम सौंपा गया, जो उस हमले का जवाब था, जिसमें हिंदू ‘सिंदूर’ को मिटा दिया गया था! जियो भारत।

Advertisement
×