मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Trainer aircraft crash: गुजरात के अमरेली में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनी पायलट की मौके पर मौत

अमरेली (गुजरात), 22 अप्रैल Trainer aircraft crash: गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार दोपहर एक निजी विमानन अकादमी का ट्रेनर विमान शहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद विमान में...
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई और वह लपटों में घिर गया। वीडियो ग्रैब/X
Advertisement

अमरेली (गुजरात), 22 अप्रैल

Trainer aircraft crash: गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार दोपहर एक निजी विमानन अकादमी का ट्रेनर विमान शहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

Advertisement

यह हादसा अमरेली शहर के गिरिया रोड क्षेत्र में दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खराट ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक एकल उड़ान (solo flying) पर था और विमान ने अमरेली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। तकनीकी कारणों या अन्य वजहों से विमान नियंत्रण खो बैठा और एक पेड़ से टकराने के बाद एक खाली प्लॉट में जा गिरा।

दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिससे पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान रिहायशी इलाके में गिरने के बावजूद कोई अन्य व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

पुलिस ने दुर्घटनात्मक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और विमान दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अमरेली में स्थित एक दिल्ली आधारित एविएशन अकादमी यहां से पायलट प्रशिक्षण प्रदान करती है।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की चार टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर एस.सी. गधवी ने बताया कि यदि विमान सीधे घरों पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पेड़ और खाली प्लॉट के कारण बड़ी त्रासदी टल गई।

Advertisement
Tags :
Gujarat NewsGujarat plane crashHindi Newstrainee pilot diestrainee plane crashगुजरात विमान दुर्घटनागुजरात समाचारट्रेनी पायलट की मौतट्रेनी विमान दुर्घटनाहिंदी समाचार