Aamir Khan से मिलने बांद्रा स्थित उनके आवास पहुंचे प्रशिक्षु IPS अधिकारी, शिष्टाचार भेंट की
सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हैं जो आमिर खान से मिलना चाहते थे
Advertisement
Aamir Khan : भारतीय पुलिस सेवा (IAS) के कुछ प्रशिक्षु अधिकारियों ने सिने अभिनेता आमिर खान के बांद्रा स्थित आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अभिनेता की इमारत से आईपीएस अधिकारियों को ले जा रही एक बस को 3 पुलिस वाहनों द्वारा बाहर निकलवाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। वे सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हैं जो आमिर खान से मिलना चाहते थे।
Advertisement
अभिनेता की टीम के एक सदस्य ने बताया कि वर्तमान बैच के आईपीएस प्रशिक्षुओं ने उनसे मुलाकात का अनुरोध किया था। आमिर खान ने उन्हें अपने आवास पर आमंत्रित किया। अभिनेता पिछले कुछ वर्षों में आईपीएस अधिकारियों के कई बैचों से मिलते रहे हैं। 1999 में उनकी फिल्म ‘सरफरोश' आई थी, जिसके बाद कई आईपीएस प्रशिक्षु खान से मिलना चाहते हैं।
Advertisement
×