ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Train Tragedy ठाणे में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, ठसाठस भरी ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत

ठाणे, 9 जून (एजेंसी)  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में चलती ट्रेन से गिरने के कारण कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल...
Advertisement

ठाणे, 9 जून (एजेंसी) 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में चलती ट्रेन से गिरने के कारण कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब भीड़भाड़ वाली ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी और ठाणे जिले के दीवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच यह घटना घटी।

Advertisement

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह के व्यस्त समय में हुई जब बड़ी संख्या में यात्री दरवाजों के पास खड़े थे। ट्रेन की गति के दौरान असंतुलन के चलते लगभग 10 यात्री नीचे गिर गए। सभी घायलों को तुरंत कलवा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई गई है।

कसारा जा रही एक दूसरी ट्रेन के गार्ड ने जब पटरियों के किनारे घायलों को देखा तो उसने तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।

रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल


रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने पीटीआई को बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यात्री किस ट्रेन से गिरे। मामले की जांच जारी है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया और जांच की मांग


शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने घटना पर दुख जताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा, “ये समझा जा सकता है अगर यह घटना लोकल ट्रेन में होती, लेकिन यह एक एक्सप्रेस ट्रेन में हुई है। क्या भीड़ थी, धक्का लगा या झगड़ा हुआ — इसकी जांच होनी चाहिए।”

विधान परिषद में विपक्ष के नेता अम्बादास दानवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि "पुष्पक एक्सप्रेस से इतनी संख्या में लोगों का अचानक गिरना बेहद गंभीर और हृदयविदारक है। यह घटना मुंबई में रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।"

Advertisement
Tags :
MaharashtraRailway SafetyThaneTrain Accidentट्रेन हादसाठाणेमहाराष्ट्रमुम्ब्रा स्टेशन