Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Train Tragedy ठाणे में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, ठसाठस भरी ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत

ठाणे, 9 जून (एजेंसी)  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में चलती ट्रेन से गिरने के कारण कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ठाणे, 9 जून (एजेंसी) 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में चलती ट्रेन से गिरने के कारण कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब भीड़भाड़ वाली ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी और ठाणे जिले के दीवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच यह घटना घटी।

Advertisement

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह के व्यस्त समय में हुई जब बड़ी संख्या में यात्री दरवाजों के पास खड़े थे। ट्रेन की गति के दौरान असंतुलन के चलते लगभग 10 यात्री नीचे गिर गए। सभी घायलों को तुरंत कलवा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई गई है।

Advertisement

कसारा जा रही एक दूसरी ट्रेन के गार्ड ने जब पटरियों के किनारे घायलों को देखा तो उसने तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।

रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल


रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने पीटीआई को बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यात्री किस ट्रेन से गिरे। मामले की जांच जारी है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया और जांच की मांग


शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने घटना पर दुख जताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा, “ये समझा जा सकता है अगर यह घटना लोकल ट्रेन में होती, लेकिन यह एक एक्सप्रेस ट्रेन में हुई है। क्या भीड़ थी, धक्का लगा या झगड़ा हुआ — इसकी जांच होनी चाहिए।”

विधान परिषद में विपक्ष के नेता अम्बादास दानवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि "पुष्पक एक्सप्रेस से इतनी संख्या में लोगों का अचानक गिरना बेहद गंभीर और हृदयविदारक है। यह घटना मुंबई में रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।"

Advertisement
×