Train News जम्मू मंडल में रेल यातायात ठप : 30-31 अगस्त को 27 ट्रेनें रद्द, कई का बदला गया मार्ग
Train News कठुआ–माधोपुर रेलखंड पर पुल संख्या 17 में तकनीकी खराबी (मिसअलाइनमेंट) के कारण जम्मू मंडल में ट्रेनों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ा है। रेलवे ने आपात स्थिति में 27 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट (बीच में रोका जाना) या शॉर्ट ओरिजिनेट (बीच से चलाना) करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 30 और 31 अगस्त को लागू रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से फिलहाल यातायात को इस पुल पर पूरी तरह रोक दिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
- 12265 नई दिल्ली-जम्मू राजधानी एक्सप्रेस
- 14661 अलीगढ़-जम्मू मेल
- 12413 पूज्य एक्सप्रेस
- 12471 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
- 19223 वाराणसी-जम्मू (BSB-JAT) एक्सप्रेस
- 19225 सब्जी मंडी-जम्मू (SBIB-JAT) एक्सप्रेस
- 04141 धौलपुर-जम्मू स्पेशल
- 11077 पुणे-जम्मू एक्सप्रेस
- 14645 शिरीष एक्सप्रेस
- 12475 हिमगिरि एक्सप्रेस
- 14605 सतलुज एक्सप्रेस
- 12715 सचखंड एक्सप्रेस
- 12417 प्रयागराज-जम्मू एक्सप्रेस
- 12477 जम्मू-टाटा नगर एक्सप्रेस
- 12472 सारवोदय एक्सप्रेस
- बदले गए संचालन/शॉर्ट टर्मिनेशन
- 12807 संबलपुर-जम्मू स्पेशल (ASR पर शॉर्ट टर्मिनेट)
- 18101 टाटा-जम्मू एक्सप्रेस (30 अगस्त को टाटा से चलेगी, 1 सितम्बर को जम्मू पहुंचेगी)
- 14804 भुज-जम्मू एक्सप्रेस (30 अगस्त को उदयपुर तक, आगे रद्द)
- 19224 जम्मू-एसबीआईबी एक्सप्रेस (30 अगस्त को रद्द)
- 14804 बीकानेर-जम्मू एक्सप्रेस (30 अगस्त को रद्द, उदयपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी)
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि पुल की तकनीकी मरम्मत होने तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाएगी। यात्रियों को टिकट रद्दीकरण व धनवापसी की सुविधा दी जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले IRCTC वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांचें।
मेटा डिस्क्रिप्शन: