ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Train Derailment Attempt यूपी के हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम

हरदोई , 20 मई (एजेंसी) Train Derailment Attempt उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में राजधानी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की एक खतरनाक कोशिश पुलिस और रेल कर्मचारियों की सतर्कता के कारण विफल हो गई। पुलिस के...
फाइल फोटो
Advertisement

हरदोई , 20 मई (एजेंसी)

Train Derailment Attempt उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में राजधानी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की एक खतरनाक कोशिश पुलिस और रेल कर्मचारियों की सतर्कता के कारण विफल हो गई।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सोमवार की शाम अनजान शरारती तत्वों ने दलेलनगर और उमरटाली स्टेशनों के बीच, किलोमीटर मार्कर 1129/14 पर रेल पटरी पर लकड़ी के ब्लॉक को अर्थिंग वायर से बांध दिया था।

राजधानी एक्सप्रेस (20504), जो दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी, के लोको पायलट ने पटरी पर अड़चन देखते ही तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा दिया। उन्होंने उस अवरोध को हटाकर रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

राजधानी एक्सप्रेस के बाद काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को भी पटरी से उतारने का दूसरा प्रयास किया गया था, जिसे भी लोको पायलट की सतर्कता के कारण टाल दिया गया।

एसपी नीरज कुमार जदौन ने मौके का निरीक्षण किया और जांच के लिए रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की टीमों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। सभी टीमें इस घटना की गहन जांच कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
HardoiKathgodam ExpressLoco Pilot AlertnessRailway Police InvestigationRailway SafetyRajdhani ExpressTrack ObstructionTrain Derailment AttemptTrain Security Incidentuttar Pradeshउत्तर-प्रदेशकाठगोदाम एक्सप्रेसट्रेन दुर्घटनापटरी से उतारने का प्रयासराजधानी एक्सप्रेसरेल खतरारेलवे पुलिस जांचरेलवे सुरक्षालोको पायलट की सतर्कताहरदोई