ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Train derailed: राजस्थान के अलवर में मालगाड़ी पटरी से उतरी

नयी दिल्ली/जयपुर, 21 जुलाई (भाषा) Train derailed: राजस्थान के अलवर यार्ड में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे शनिवार देर रात पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली/जयपुर, 21 जुलाई (भाषा)

Train derailed: राजस्थान के अलवर यार्ड में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे शनिवार देर रात पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह घटना यार्ड में हुई, लेकिन इससे दिल्ली-अलवर मार्ग पर ट्रेन परिचालन अप्रभावित रहा।

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना देर रात ढाई बजे हुई। उन्होंने कहा, ‘‘अलवर-मथुरा मार्ग प्रभावित हुआ लेकिन उस दौरान कोई यात्री ट्रेन या मालगाड़ी नहीं होने से रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।''

अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक ट्रैक साफ कर लिया गया और कुछ देर में बाड़मेर और मथुरा के बीच पहली यात्री ट्रेन यहां से गुजरी।

Advertisement
Tags :
Goods Train DerailmentHindi NewsIndian RailwaysRajasthan NewsTrain Derailmentट्रेन पटरी से उतरीभारतीय रेलवेमालगाड़ी पटरी से उतरीराजस्थान समाचारहिंदी समाचार