Train Cancelled जम्मू डिवीजन में रेल संकट: कटरा-माधोपुर लाइन ठप, 30 से अधिक ट्रेनें प्रभावित
Train Cancelled कटरा-माधोपुर (KTHU-MDPB) रेलखंड पर पुल संख्या 17 की लाइन में गड़बड़ी (misalignment) आने से जम्मू डिवीजन में रेल यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुरक्षा कारणों से रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों का संचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। परिणामस्वरूप 30 से अधिक ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।
उत्तर रेलवे मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि जब तक तकनीकी गड़बड़ी पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती, तब तक रेल यातायात बहाल नहीं किया जा सकता। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर घोषणाएँ की जा रही हैं और इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के जरिए सूचना प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
रद्द की गई ट्रेनें (Cancelled Trains)
- शालीमार मालानी एक्सप्रेस (14661)
- एनडीएलएस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत (22439)
- अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत (22477)
- बीएसबी-जम्मू तवी एक्सप्रेस (22462)
- शिव शक्ति एक्सप्रेस (22461)
- हमसफर एक्सप्रेस (12751)
- हिमगिरी एक्सप्रेस (12331)
- अमरनाथ एक्सप्रेस (15097)
- पुणे-जम्मू तवी एक्सप्रेस (11077)
- मस-एसडीवीके अंडमान एक्सप्रेस (16031)
- बीजीकेटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस (16303)
- सियालदह-जम्मू तवी एक्सप्रेस (12377)
- एसएफजी-जम्मू मेल (14033)
- दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस (12549)
- टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (18101)
- कोटा-जम्मू तवी वीकली (19803)
- मालवा एक्सप्रेस (12919)
- हेमकुंट एक्सप्रेस (14609)
(अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित)
शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट की गई ट्रेनें
- शालीमार मालानी एक्सप्रेस (14661) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट JRC
- जम्मू-एसडीवीके वंदे भारत (22440) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट NDLS
- एनडीएलएस-एसडीवीके वंदे भारत (22439) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट UMB
- अहमदाबाद-जम्मू एक्सप्रेस (19415) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट ASR
- डीबीयू-जम्मू एक्सप्रेस (14605) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट DLI
- एसजीपी-जम्मू एक्सप्रेस (18013) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट ASR
- पुणे-जम्मू एक्सप्रेस (11077) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट DLI
- टीपीजेड-जम्मू एक्सप्रेस (13151) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट DSJ
- हमसफर एक्सप्रेस (12751) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट ASR
- अंडमान एक्सप्रेस (16031) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट NZM
- बीजीकेटी-जम्मू एक्सप्रेस (16303) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट PTK
- एसईबीआई-जम्मू एक्सप्रेस (19223) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट UMB
- दुर्ग-जम्मू एक्सप्रेस (12549) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट MCTM
एसएफजी-जम्मू मेल (14033) – शॉर्ट टर्मिनेटेड एट SRE
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें। इसके लिए स्टेशन, हेल्पलाइन नंबर या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट/ऐप का सहारा लिया जा सकता है।