मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Train Cancelled जम्मू डिवीजन में रेल संकट: कटरा-माधोपुर लाइन ठप, 30 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

Train Cancelled  कटरा-माधोपुर (KTHU-MDPB) रेलखंड पर पुल संख्या 17 की लाइन में गड़बड़ी (misalignment) आने से जम्मू डिवीजन में रेल यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुरक्षा कारणों से रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों का संचालन तत्काल प्रभाव...
Advertisement

Train Cancelled  कटरा-माधोपुर (KTHU-MDPB) रेलखंड पर पुल संख्या 17 की लाइन में गड़बड़ी (misalignment) आने से जम्मू डिवीजन में रेल यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुरक्षा कारणों से रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों का संचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। परिणामस्वरूप 30 से अधिक ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

उत्तर रेलवे मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि जब तक तकनीकी गड़बड़ी पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती, तब तक रेल यातायात बहाल नहीं किया जा सकता। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर घोषणाएँ की जा रही हैं और इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के जरिए सूचना प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

रद्द की गई ट्रेनें (Cancelled Trains)

शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट की गई ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें। इसके लिए स्टेशन, हेल्पलाइन नंबर या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट/ऐप का सहारा लिया जा सकता है।

 

Advertisement
Tags :
Indian RailwaysJammu Divisionjammu RailwayKatra-Madhopur LineRail Newstrain cancelledTrain Short Terminatedकटरा-माधोपुर रेलखंडजम्मू रेलवेट्रेनें रद्द
Show comments