Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Train Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कुछ के रूट बदले

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अंबाला, 10 मई Train Cancelled: उत्तर रेलवे ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से रद्द और पुनर्निर्धारित करने का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अंबाला, 10 मई

Train Cancelled: उत्तर रेलवे ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से रद्द और पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। शनिवार को जारी आदेश के अनुसार 10 से 15 मई के बीच रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

Advertisement

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें। सभी स्टेशनों पर सूचना नोटिस बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, वेबसाइट एवं अन्य माध्यमों से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें

1. 15015 – आसाराम-लालकुआं (ASR-LKU) – 14 मई को रद्द

2. 15016 – लालकुआं-आसाराम (LKU-ASR) – 13 मई को रद्द

3. 12460 – नई दिल्ली-आसाराम (NDLS-ASR) – 10 मई को रद्द

4. 14542 – आसाराम-चंडीगढ़ (ASR-CDG) – 10 व 11 मई को रद्द

5. 14541 – चंडीगढ़-आसाराम (CDG-ASR) – 10 मई को रद्द

6. 14682 – जम्मू-नई दिल्ली (JUC-NDLS) – 10 मई को रद्द

7. 14679 – नई दिल्ली-जम्मू (NDLS-JUC) – 10 मई को रद्द

8. 12054 – आसाराम-हरिद्वार (ASR-HW) – 10 मई को रद्द

9. 12053 – हरिद्वार-आसाराम (HW-ASR) – 10 मई को रद्द

10. 12903 – मुंबई सेंट्रल-अमृतसर (MMCT-ASR) – 10 से 15 मई तक रद्द

आंशिक रूप से रद्द या मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

1. 19223 – इंदौर-अमृतसर (INDB-ASR) – 9 मई को अंबाला (UMB) तक सीमित

2. 12204 – अमृतसर-साहिबगंज (ASR-SHC) – 10 मई को पुनर्निर्धारित संभावित

3. 12422 – नई दिल्ली-अमृतसर (NDLS-ASR) – 10 मई को नई दिल्ली पर समाप्त

4. 12215 – अमृतसर-नई दिल्ली (ASR-NDLS) – 10 मई को नई दिल्ली से प्रारंभ

5. 20807 – विशाखापत्तनम-अमृतसर (VSKP-ASR) – 9 व 10 मई को नई दिल्ली पर समाप्त

6. 20808 – अमृतसर-विजाग (ASR-VSKP) – 10 व 11 मई को नई दिल्ली से प्रारंभ

7. 12904 – अमृतसर-मुंबई सेंट्रल (ASR-MMCT) – 10 से 15 मई तक ह. निजामुद्दीन से प्रारंभ

8. 15211 – दरभंगा-अमृतसर (DBG-ASR) – 9 से 15 मई तक सिरसा (SRE) पर समाप्त

9. 15212 – अमृतसर-दरभंगा (ASR-DBG) – 9 से 15 मई तक सिरसा (SRE) से प्रारंभ

रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें

1. 74984 – फाजिल्का-कपूरथला (FKA-KKP) – 10 से 15 मई तक

2. 74981 – कपूरथला-फाजिल्का (KKP-FKA) – 10 से 15 मई तक

Advertisement
×